UP Board Exam में नकलचियों की खैर नहीं, NSA, कुर्की जब्ती का है योगी सरकार का प्लान | वनइंडिया हिंदी

2023-01-22 11

16 फरवरी (February)से शुरू होने वाले यूपी बोर्ड एक्जाम (UP Board Exam) नकलचियों पर नकेल कसने की पूरी तैयारी की जा चुकी है. यूपी बोर्ड की परीक्षा को लेकर योगी सरकार (Yogi Government) एक्शन मोड में है. योगी सरकार ने कुछ ऐसे रूल बनाएं हैं, जिससे नकलचियों के होश पाख्ता हो जाएंगे. इसके मुताबिक 16 फरवरी से होने वाले बोर्ड परीक्षा में नकल करते या कराते हुए पकड़े जाने पर NSA लगाया जाएगा. नकल कराने वाला चाहे टीचर (Teacher) ही क्यों ना हो उस पर ये कार्रवाई की जाएगी. इतना ही नहीं नकलचियों की कुर्की (Seized Action)भी की जाएगी. साथ ही इस बार उन स्कूलों (School)को भी एक्जाम सेंटर (Exam Center) नहीं बनाया जाएगा. जिनके खिलाफ STF ने सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंपी थी. वहीं पेपर को लीक (Paper Leak) होने से बचाने के लिए भी इस बार अलग उपाय किया गया है. इस बार परीक्षा के पेपर डबल लॉक (Double Lock) में रखा जाएगा. इसके लिए अलग से स्ट्रॉंग रूम (Strong Room)भी तैयार कर लिया गया है. जिसकी पर तीसरी आंख यानी सीसीटीवी कैमरे (CCTV Cameras) से कड़ी नजर रखी जाएगा.

UP News, up board, up board exam, up board 10th exam, up board datesheet, class 10 up board exam, class 12 up board exam, board exam, hindi news, यूपी बोर्ड, yogi, national security act, exam peper, Yogi aditynath Government, order of attachment,up board exam in cctv, bar code,Uttar Pradesh Board of Secondary Education,उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद, योगी आदित्यनाथ, oneindia hindi, वनइंडिया हिंदी, oneindia hindi news, वनइंडिया हिंदी न्यूज़

#UPBoardExam
#Yogi aditynath Government
#NSAandSeizedAction

Videos similaires